Share on WhatsApp

बीकानेर:सीएम के आदेश हुए हवा,रात आठ बजे बाद बिकती मिली शराब,डिकाय आपरेशन के बाद दो थानाधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही शुरू

बीकानेर।पुलिस मुख्यालय की ओर से रविवार को राज्य में रात 8:00 बजे के बाद अवैध शराब बिक्री को लेकर स्थानीय पुलिस कर्मियों की जांच के लिए डिकोय ऑपरेशन किया गया।डिकाय आपरेशन के दौरान बीकानेर के कोटगेट थाना,जय नारायण व्यास कालोनी थाना, नोखा थाना में रात को 8बजे बाद भी शराब के ठेकों में शराब की बिक्री जारी थी। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा द्वारा उक्त थानाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। थाना अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई है।महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि अशोक गहलोत के निर्देश हैं कि रात 8:00 बजे के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय होने पर सख्त कार्रवाई की जाए। इन्हीं निर्देशों के चलते पुलिस मुख्यालय से रविवार शाम को डिकोय ऑपरेशन किया गया।निर्धारित समय के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय नहीं होने के संबंध में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। भविष्य में भी इस प्रकार के डिकोय ऑपरेशन निरंतर जारी रहेंगे।
*शहर में आठ बजे के बाद भी धड़ल्ले से जारी है शराब बिक्री*
शहर के कोटगेट, गोगागेट, जयनारायण व्यास कालोनी, चूंगी चौकी, पूगल रोड सब्जी मंडी के पास,हरोलाई हनुमान मंदिर, सेटेलाइट अस्पताल के पास, तुलसी सर्किल, तीर्थ तंभ चौराहे के पास के ठेकों से आठ बजे के बाद भी शराब की बिक्री बदस्तूर जारी है।इसकी जानकारी आबकारी विभाग, संबंधित थानाधिकारी को है इसके बावजूद कार्यवाही को लेकर लगातार अनदेखी की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com