Share on WhatsApp

बीकानेर:राजू टेहट हत्या का बीकानेर कनेक्शन,पकड़े गए एक शूटर को हुआ पैसे ट्रांसफर,बीछवाल स्थित ई मित्र केंद्र से शूटर जतिन मेघवाल को ट्रांसफर

बीकानेर।सीकर में राजू ठेहट की हत्या के आरोप में पकड़े गए पांच शूटर में से एक शूटर का बीकानेर से कनेक्शन सामने आया है। हरियाणा के शूटर के बैंक खाते में यहां के ई मित्र केन्द्र से 40हजार रूपए की राशि ट्रांसफर की गई थीं।बीकानेर के बीछवाल स्थित एक ई-मित्र केंद्र से अक्टूबर में हरियाणा के शूटर जतिन मेघवाल के बैंक खाते में 40 हजार रुपए ट्रांसफर हुए थे। इसकी छानबीन के लिए सीकर पुलिस सोमवार को बीकानेर पहुंची। बीछवाल एसएचओ के साथ ई मित्र केंद्र जाकर वहां से रिकॉर्ड लिया। सीसी टीवी कैमरे के फुटेज देखें और डीवीआर जब्त कर ले गए। पुलिस को अब उस शख्स की तलाश है जिसने जतिन के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर कराई थी। पुलिस के पास मौजूद डीवीआर के जरिए उस तक पहुंचा जा सकेगा। गौरतलब है कि राज् ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी। इसे देखते हुए गोदारा गुर्गों और मित्रों से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर उसके फॉलोअर्स की भी छानबीन शुरू कर दी गई है। राज् बेहट की हत्या के आरोप में सीकर के मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सहित हरियाणा के नवीन मेघवाल, सतीश कुम्हार तथा जतिन मेघवाल को रविवार को गिरफ्तार किया था।

 

सीकर में राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लूणकरणसर के कपूरीसर गांव के रोहित गोदारा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी । रोहित गोदारा कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई का बेहद करीबी हैं। बीकानेर पुलिस तभी से उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर बनाए हुए हैं। उसके कपूरीसर स्थित आवास के आसपास भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती भी की गई है। बीकानेर पुलिस अब जतिन मेघवाल के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कराने वाले की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com