Share on WhatsApp

बीकानेर:दिवंगत विधायक गोपाल जोशी के आवास पहुंची राजे,मुलाकात के दौरान कई बार भावुक दिखीं वसुंधरा राजे

बीकानेर।पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बीकानेर के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन दिवंगत विधायक गोपाल जोशी के आवास पहुंची। जहां राजे ने जोशी परिवार मिलकर परिजनों को शोक सांत्वना दी। इस दौरान पूर्व सीएम राजे भी कई बार गोपाल जोशी को याद कर भावुक नजर आईं। शोक सभा में पहुंची राजे ने गोपाल जोशी के साथ अपने बिताए अनुभव के बारे में कहा की गोपाल जोशी उस कुर्सी तक नहीं पहुंच पाए जिसके वो हकदार थे। जोशी आज हमसे दूर चले गए लेकिन उनका परिवार हमारा ही रहेगा। इस दौरान जोशी के बेटे गोकुल और पौत्र विजय मोहन जोशी के बारे में कहा की पिता की विरासत को अब आगे ले जाने की जिम्मेदारी इन कंधों पर है। पूर्व सीएम ने लोगों से जोशी परिवार पर विश्वास जताने की अपील भी की। राजे के जोशी परिवार पहुंचने से पहले ही भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। बीकानेर की राजनीति में जोशी परिवार का खासा वर्चस्व माना जाता है। वहीं वर्तमान विधायक और मंत्री बीडी कल्ला को चुनाव में शिकस्त देने वालों के नाम में सर्वोपरि गोपाल जोशी के परिवार को ही माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com