Share on WhatsApp

बीकानेर:गायों को बचाने के लिए अनूठी पहल, संक्रमित गोवंशों को खिलाए जा रहे औषधीय लड्डू

बीकानेर: जिले में गोवंश में लगातार फैल रही लंपी स्किन की चपेट में आने से सैकड़ों गाएं काल का ग्रास बन चुकी है।लंपी स्किन डिजीज बीमारी के बाद गोवंश को बचाने के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आकर गोवंश की सेवा करने में जुटे है।ऐसे ही एक युवाओं का ग्रुप यूथ सोशल ग्राउंड फाउंडेशन के नाम से अब तक सैकड़ों गौवंश की जान बचा चुका है, फाउंडेशन से जुड़े लोग मौत के मुंह में जा रहे गोवंश को देशी तरीके से बचाने में जुटे हैं।लगातार फैल रही लंबी स्किन डिजीज बीमारी से बीकानेर में काफी संख्या में गोवंश संक्रमित हैं, जिन्हें मौत के मुंह में जाने से बचाने के लिए फाउंडेशन की टीम लगी हुई है। युवाओं की यह टीम सुबह से ही शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर संक्रमित गोवंश को औषधीय लड्डू खिलाती हैं। साथ ही टीम द्वारा लंपी स्किन से संक्रमित गायों का मेडिकल ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है। फाउंडेशन से जुड़ी प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि फाउंडेशन के सभी सदस्यों के आर्थिक सहयोग से गोवंश के लिए पौष्टिक आहार के रूप में एलोवेरा, अश्वगंधा, हल्दी, सेंधा नमक, काली मिर्च, बाजरे का आटा सहित कई प्रकार की औषधियां मिलाकर औषधीय लड्डू बनाकर खिलाएं जा रहे हैं। इन लड्डूओं से लंपी संक्रमित गाय ठीक भी हो रहीं हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com