
बीकानेर । नगर निगम आयुक्त को हटाने की मांग को लेकर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित का धरना आज तीसरे दिन भी लगातार जारी हैं। आज महापौर ने निगम आयुक्त गोपालराम बिरधा पर व्हाट्सएप चैट का बम फोड़ा है। मेयर ने चैट की बातचीत सार्वजनिक करते हुए निगम कमिश्नर पर बीकानेर वासियों को पिछड़ा बताने का आरोप लगाया। मेयर ने कहा कि निगम अधिकारियों का एक ग्रुप बनाया हुआ है जिसमें आयुक्त भी सदस्य हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली के टेंडर के बातचीत के दरमियान ही निगमायुक्त ने बीकानेर वासियों को बैकवर्ड बताया। जिसका जवाब देते हुए मेयर ने कहा कि जो शहर आपको रोजी-रोटी दे रहा है आप उसको बैकवर्ड बताकर अपनी घटिया सोच का स्तर बता रहे हैं। इस दौरान मेयर ने संभागीय आयुक्त पर भी अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संभागीय आयुक्त से आयुक्त की शिकायत करने के बाद संभागीय आयुक्त ने निगम आयुक्त को छुट्टी भेजने का आश्वासन दिया था लेकिन मंत्री बी डी कल्ला के दबाव के चलते निगम कमिश्नर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।