बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में एक बार फिर व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आई। एफ वार्ड में भर्ती एक मरीज के इलाज में कथित देरी को लेकर मरीज के परिजनों और नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार एफ वार्ड के 17 नंबर बेड पर भर्ती मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएं लाने के बावजूद समय पर इलाज शुरू नहीं किया गया, जबकि मरीज की हालत ठीक नहीं थी।इलाज को लेकर हुई बहस देखते ही देखते हंगामे में बदल गई। स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। मामले की सूचना मिलने पर पीबीएम चौकी से पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत कराया। घटना के बाद मरीजों और उनके परिजनों में अस्पताल की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी गई।
बताया जा रहा है कि पीबीएम अस्पताल में स्टाफ की कमी, इलाज में देरी और समुचित समन्वय के अभाव को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आती रही हैं। ताजा घटना ने एक बार फिर अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।