Share on WhatsApp

बीकानेर: ज्ञापन के बाद भी नहीं हुई सुनवाई,भाजपा कार्यकर्ताओं ने ताला तोड़कर खुलवाया मर्दाना अस्पताल का गेट

बीकानेर: ज्ञापन के बाद भी नहीं हुई सुनवाई,भाजपा कार्यकर्ताओं ने ताला तोड़कर खुलवाया मर्दाना अस्पताल का गेट

बीकानेर।पीबीएम अस्पताल के मर्दाना विभाग का वर्षों से बंद पड़ा मुख्य गेट आखिरकार खुल गया। हमारा पीबीएम, हमारा अभिमान अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद गेट पर लगे ताले को तोड़कर प्रवेश द्वार को पुनः बहाल कराया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया।भाजपा नेता वेद व्यास ने बताया कि मर्दाना अस्पताल के सामने स्थित मुख्य गेट पिछले कई वर्षों से बिना किसी ठोस कारण के बंद रखा गया था। इसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल में प्रवेश के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ता था। विशेषकर गंभीर रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को अस्पताल प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर गेट खोलने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की अनदेखी से मजबूर होकर कार्यकर्ताओं को यह कदम उठाना पड़ा।प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गेट को स्थायी रूप से खुला रखने की मांग की।

इस मौके पर भाजपा नेता वेद व्यास, भगवान सिंह मेड़तिया, जितेन्द्र सिंह भाटी, विक्रम सिंह राजपुरोहित, भव्य दत्त भाटी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com