बीकानेर। 26 जनवरी के अवसर पर रविन्द्रनाथ पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अतुल गोस्वामी, अंग्रेजी व्याख्याता एवं दुर्गा शंकर गोस्वामी इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर रहे।शाला परिवार की ओर से सचिव जगदीश चुघ एवं प्रिंसिपल रेनू खत्री ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी उपस्थितजनों ने सराहना की।मुख्य अतिथि डॉ. अतुल गोस्वामी ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की। प्रिंसिपल रेनू खत्री ने गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। समारोह राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।