बीकानेर।शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में लक्ष्मीनाथ मंदिर पुल के नीचे देर रात युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट में हेमंत देवडा को चेहरे और पेट में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दीपक तंवर भी घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना अधिकारी पूरे जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया।इधर घटना की जानकारी मिलते ही घायल युवकों के परिजन भी कोतवाली थाने पहुंचे है।फिलहाल मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।