बीकानेर।मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा के तहत बीकानेर कलेक्ट्रेट पर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तय मुद्दों के साथ शुरू हुआ ड्रग्स नशा, SIR प्रक्रिया की गड़बड़ियां और जन-समस्याएं। लेकिन जैसे ही नजर पोस्टरों पर पड़ी, पूरा माहौल अचानक राजनीतिक मसाले से भर गया।कलेक्ट्रेट परिसर में यूथ कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चेहरा पूरी तरह गायब दिखा, जबकि मंच से लेकर प्रवेश द्वार तक सचिन पायलट के बड़े-बड़े पोस्टर शो-स्टॉपर बने रहे। कैमरे इन्हीं पर टिके, कार्यकर्ता मुस्कराए और सियासी गलियारों में फुसफुसाहट शुरू हो गई संदेश समझने वालों के लिए काफी है!प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक अभिमन्यु पूनिया से जब इस पोस्टर समीकरण पर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बात टाल दी कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है।गांधी पार्क से पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एडीएम सिटी रमेश देव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर कूकणा, प्रेम रत्न जोशी, अजय हल्दुनिया, बीकानेर प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव, विक्की चड्ढा, पूनम भाम्भू, कृष्ण गोदारा, गजानंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।