Share on WhatsApp

बीकानेर: राष्ट्रीय पशुपालक संघ ने सौंपा ज्ञापन, डीएनटी पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग

बीकानेर: राष्ट्रीय पशुपालक संघ ने सौंपा ज्ञापन, डीएनटी पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग

बीकानेर।
राष्ट्रीय पशुपालक संघ, जिला शाखा बीकानेर ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर DNT (डिनोटिफाइड ट्राइब) समुदाय के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। ज्ञापन में सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा गया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन के अनुसार पाली जिले के बालराई में हुए DNT महाआंदोलन के बाद 5 दिसंबर 2025 को सरकार और DNT संघर्ष समिति के बीच हुई वार्ता में 78 लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हुआ है। इससे DNT समुदाय में आक्रोश व्याप्त है।
संघ ने आरोप लगाया कि सरकार का DNT वर्ग के प्रति रवैया दमनकारी है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह निंदनीय है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो राज्यभर में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com