बीकानेर।राज्य वृक्ष खेजड़ी की बड़े पैमाने पर कटाई को लेकर पर्यावरण प्रेमियों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में एडवोकेट रक्षपाल विश्नोई ने संभागीय आयुक्त बीकानेर को पत्र सौंपकर गंभीर चेतावनी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि करणीसर भाटियान और भानीपुरा कालासर की रोही क्षेत्र में हाल ही में करीब 1300 खेजड़ी के पेड़ों की अवैध कटाई की गई है, जिससे वे मानसिक रूप से आहत और क्षुब्ध हैं।पत्र में विश्नोई ने जिला प्रशासन पर सोलर कंपनियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते तीन वर्षों से पर्यावरण प्रेमी लगातार ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन और शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में बीकानेर जिले में किसी भी क्षेत्र में सोलर परियोजनाओं के नाम पर खेजड़ी वृक्षों की अवैध कटाई हुई, तो वे जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने को विवश होंगे। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि वे यह कदम वृक्ष और वन्यजीव संरक्षण के लिए बलिदान देने वाले 363 शहीदों की शहादत को समर्पित करेंगे।इस पत्र के सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गया है। पर्यावरण प्रेमी संगठनों ने भी खेजड़ी संरक्षण को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग तेज कर दी है।