बीकानेर। जिले के खारा क्षेत्र में धर्म परिवर्तन को लेकर तनावपूर्ण स्थिति सामने आई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में स्थित चर्च से जुड़ा एक युवक चूल्हे सुधारने के बहाने घर-घर जाकर रेकी कर रहा था। आरोप है कि जिन घरों में बीमार व्यक्ति मिलता, वहां वह ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता।
स्थानीय लोगों को गतिविधियों पर शक हुआ तो युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया और जामसर थाने लाया गया। उसे थाने सौंपने वालों में गजे सिंह, पुष्करनाथ महाराज, मांगी लाल सुथार, पूर्णदास स्वामी, दीनाराम, पंकज शर्मा, हेतराम ओड और पवन हिंदू शामिल रहे।
मामले की सूचना हिंदू जागरण मंच के कैलाश भार्गव और शैलेश गुप्ता को दी गई। इसके बाद संगठन पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर लिखित परिवाद सौंपा। परिवादी कर्णराज ओड की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है।
घटना की खबर फैलते ही जामसर थाने के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जामसर थाना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 299 BNS और 3/5 विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।