बीकानेर। जयपुर-जोधपुर बाइपास पर उदयरामसर चौराहे से आगे गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रही एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार नोखा के मियांसर गांव निवासी गीदाराम नायक अपनी पत्नी चौथादेवी और बेटी के साथ पैदल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चौथादेवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गीदाराम और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन चालक फरार हो चुका था। खिदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के शोएब, शकील और राजकुमार खड़गावत एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। हेड कांस्टेबल कालूराम के सहयोग से महिला के शव और घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।