Share on WhatsApp

बीकानेर: चलती कार में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामला,पुलिस ने गुजरात से दबोचा एक आरोपी

बीकानेर: चलती कार में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामला,पुलिस ने गुजरात से दबोचा एक आरोपी

बीकानेर। जिले में चर्चित सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गुजरात से डिटेन कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में की गई।
एडिशनल एसपी चक्रवती सिंह राठौड़ के सुपरविजन में नापासर थानाधिकारी सुषमा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने गुजरात में दबिश देकर एक आरोपी को डिटेन कर लिया। मामले में दूसरा आरोपी भी चिन्हित कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

*यह है मामला*
आरोपी पर नापासर थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ अपहरण कर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है। घटना 6 जनवरी की है, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया है।जानकारी के अनुसार पीड़िता रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। स्कूल के पास कार में सवार हंसराज और उसका एक साथी पहुंचे और छात्रा को जबरन गाड़ी में बिठाकर ले गए। आरोप है कि दोनों युवक कई घंटों तक कार में घुमाते रहे और इस दौरान छात्रा को डराकर-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।इस घटना में आरोपी के साथी की तलाश जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com