Share on WhatsApp

बीकानेर :नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी, 1.74 लाख के जाली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर :नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी, 1.74 लाख के जाली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर: नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी, 1.74 लाख के जाली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 500 रुपये के जाली नोटों की बड़ी खेप जब्त की है। कार्रवाई थानाधिकारी कश्यप सिंह के निर्देशन में की गई, जिसमें गांव बाना क्षेत्र से एक आरोपी को रंगे हाथों दबोचा गया।पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नकली नोट लेकर किसी को सप्लाई करने जा रहा है। इस पर एसआई मोहनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऊपनी मार्ग पर एक खेत के पास नाकाबंदी की। संदिग्ध को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 500-500 रुपये के कुल 348 नकली नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 1 लाख 74 हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगाजल पुत्र उगमाराम जाट के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नकली नोट कहां से लाए गए और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com