Share on WhatsApp

बीकानेर: भीषण हादसा: दुर्घटना में घायलो की मदद कर रहे लोगों को ट्रैलर ने रौंदा, चार की मौत, चार गंभीर घायल

बीकानेर: भीषण हादसा: दुर्घटना में घायलो की मदद कर रहे लोगों को ट्रैलर ने रौंदा, चार की मौत, चार गंभीर घायल

बीकानेर। जिले के नापासर से गुजर रहे भारत माला हाईवे पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद कर रहे लोगों पर तेज गति से आ रहे ट्रैलर ने टक्कर मार दी। इस भयावह हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नौरंग देसर भारत माला टोल प्लाजा से करीब 10 किलोमीटर आगे देशनोक की ओर हुआ, जहां एक के बाद एक हुई घटनाओं ने पूरे हाईवे को जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार, एक टेम्पो का टायर अचानक फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना देख पास से गुजर रही एक कैंपर गाड़ी और एक ट्रेलर के चालक मदद के लिए रुक गए और राहत कार्य में जुट गए। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रेलर ने खड़ी कैंपर और ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मदद कर रहे लोग उसकी चपेट में आ गए।इस हादसे में राजूराम पुत्र रामप्रसाद जाट (लूणासर, चुरू), सुनील पुत्र लिच्छूराम गोदारा (बादडिया, चुरू), सुनील पुत्र भंवरलाल बिश्नोई (रासिसर, बीकानेर) और राजेश पुत्र पूर्णमल जांगिड़ (झीनी, झुंझुनूं) की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं इंदरसिंह (सालावास, जोधपुर), ताराचंद (राजलवाड़ा, चुरू), परमेश्वर (बादडिया, चुरू) और पूजा पत्नी राजेश जांगिड़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।नापासर थानाधिकारी सुषमा शेखावत ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार ट्रेलर चालक की लापरवाही से हुआ। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भाग गया। दुर्घटना के बाद रात 12 बजे से हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया, जिसके बाद सुबह करीब 4 बजे यातायात बहाल हो सका। फिलहाल पुलिस ट्रैलर चालक की पहचान करने में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com