बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पब्लिक पार्क में दो पक्षों के बीच लाठी-भाटा और पत्थरबाजी शुरू हो गई। पब्लिक पार्क स्थित विश्नोई धर्मशाला के आसपास रहने वाले खानाबदोश समुदाय के लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे कई लोगों को चोटें आई हैं। देर रात सरेराह हुए इस उत्पात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इन पक्षों के बीच कई बार विवाद हो चुका है। हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर जिला कलेक्टर कार्यालय और जिला पुलिस अधीक्षक का आवास स्थित है, इसके बावजूद इस तरह की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।फिलहाल घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।