बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने शव देख तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ को दी। सूचना पर आरपीएफ थाना पुलिस के गजानंद आचार्य और रीना सिहाग जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।
आरपीएफ के अनुसार मृतक के दाएं हाथ पर बलबीर नाम का टैटू गुदा हुआ है। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है, हालांकि फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घटना की जानकारी मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी, असहाय सेवा संस्थान के सोएब और राजकुमार खड़गावत एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। शव को एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टरी मुआयना करवाने के बाद शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।