बीकानेर: पानी की बोतल के विवाद में सरकारी स्कूल की छात्रा पर चाकू से हमला, हाथ में गंभीर चोट
बीकानेर में एक सरकारी बालिका स्कूल के बाहर उस समय सनसनी फैल गई, जब 11वीं कक्षा की छात्रा ने 12वीं कक्षा की सीनियर छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में 12वीं की छात्रा के हाथ पर दो जगह गहरी चोटें आई हैं। घटना के बाद विद्यालय परिसर और आसपास अफरा-तफरी मच गई।घटना छतरगढ़ थाना इलाके के राजासर भाटियान की बताई जा रही है।
मंगलवार दोपहर छुट्टी के बाद जब छात्राएं स्कूल से बाहर निकल रही थीं, उसी दौरान यह वारदात हुई। जानकारी के अनुसार 11वीं की एक छात्रा अपनी पानी की बोतल स्कूल के कार्यालय में भूल गई थी। जब वह वापस लेने गई तो वहां मौजूद 12वीं की छात्रा ने कथित तौर पर बोतल को लात मार दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
बताया जा रहा है कि विवाद के बाद छुट्टी के समय 11वीं की छात्रा ने अचानक चाकू निकाल लिया और सीनियर छात्रा पर हमला कर दिया। घायल छात्रा को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ में लगे गहरे घावों पर टांके लगाए। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही घायल छात्रा के परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए। वहीं पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।