बीकानेर। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या को लेकर बीकानेर में भारी आक्रोश देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कोटगेट पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और घटना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के कार्यवाहक मुख्य सलाहकार और जिहादी आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले का दहन कर अपना रोष जताया। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, हत्याएं और अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी और भी चिंताजनक है। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश सरकार पर सख्त दबाव बनाए और वैश्विक मंचों पर हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा मजबूती से उठाए।इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और साधु-संत मौजूद रहे।