Share on WhatsApp

बीकानेर: पुलिस की शराबियों पर धरपकड़, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते दो दर्जन लोगों को पकड़ा,अवैध शराब बिक्री पर उठे सवाल

बीकानेर: पुलिस की शराबियों पर धरपकड़, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते दो दर्जन लोगों को पकड़ा,अवैध शराब बिक्री पर उठे सवाल

बीकानेर।जिला पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन शराबियों को दबोचा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) चक्रवर्ती राठौड़ के सुपरविजन में तथा सीओ सिटी अनुज डाल के नेतृत्व में की गई।पुलिस टीमों ने शहर के अलग–अलग क्षेत्रों में दबिश देकर शराब के ठेकों के आसपास बैठने के लिए बनाई गई जगहों से शराब पी रहे लोगों को पकड़ा। पकड़े गए सभी शराबियों को पुलिस बस में भरकर सदर थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।गौरतलब है कि बीकानेर में रात 8 बजे के बाद शराब बिक्री पर रोक है, इसके बावजूद इसे प्रभावी ढंग से लागू कराने में पुलिस की कार्रवाई लगातार सवालों के घेरे में रही है। आए दिन तय समय के बाद भी दुकानों से शराब बिक्री की शिकायतें और खबरें सामने आती रही हैं। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर तो कार्रवाई हो रही है, लेकिन रात 8 बजे के बाद होने वाली अवैध शराब बिक्री पर लगातार सख्ती नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com