बीकानेर। नाल सिविल एयरपोर्ट पर शनिवार को चेकिंग के दौरान दो विदेशी नागरिकों को डिटेन किया गया। इनके पास से एक संदिग्ध ट्रॉफी बरामद की गई, जिसमें हिरण के सींग व हड्डियों के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों विदेशियों को डिटेन कर ट्रॉफी जब्त कर ली।
डिटेन किए गए दोनों विदेशी फ्रांस के नागरिक हैं, जो पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। वे नाल एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए चेक-इन कर रहे थे, तभी एयरपोर्ट स्टाफ को उनके सामान में संदिग्ध ट्रॉफी मिली। प्रारंभिक जांच में यह ट्रॉफी नकली प्रतीत हुई, लेकिन पुष्टि के लिए इसे जांच में लिया गया।
वन मंडल बीकानेर के डीएफओ वेंकटेश्वर ने बताया कि संदिग्ध ट्रॉफी को राजूवास स्थित राज्य पशु चिकित्सा प्रयोगशाला भेजा गया, जहां जांच में उसमें हड्डी का एक टुकड़ा होने की पुष्टि हुई है। आगे की विस्तृत जांच के लिए सैंपल देहरादून भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस जानवर का अंग है और क्या यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।
पूछताछ में दोनों विदेशियों ने बताया कि वे फ्रांस से भारत भ्रमण पर आए हैं और नागालैंड में एक प्रदर्शनी से यह ट्रॉफी खरीदी थी। शुक्रवार को वे बीकानेर पहुंचे थे और शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे। मामले की सूचना संबंधित एंबेसी को भी दे दी गई है।इधर, घटना की जानकारी मिलते ही वन्यजीव प्रेमी मोखराम धारणिया के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता वन विभाग कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। स्थिति बिगड़ती देख विभाग ने सदर थाने को सूचना दी। सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे वन्यजीव प्रेमियों से समझाइश कर मामले को शांत कराया।फिलहाल दोनों विदेशी डिटेन हैं और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।