बीकानेर।बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एडवोकेट अजय पुरोहित ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 999 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी तेजकरण सिंह राठौड़ को 849 वोट प्राप्त हुए। इसके अलावा सुखाराम मेघवाल को 82 और सकीना बानो को 69 वोट मिले।अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुक्रवार को सुबह 9 बजे शुरू होकर शाम 4.30 बजे तक चला। मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान समाप्त होते ही मतगणना कार्य शुरू किया गया और देर शाम परिणाम घोषित किए गए। मतगणना पूरी होने के बाद अजय पुरोहित को निर्वाचित अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।चुनाव में अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बार परिसर पूरे दिन चुनावी माहौल से सराबोर रहा। नई कमेटी के गठन के साथ अधिवक्ताओं ने उम्मीद जताई है कि बार एसोसिएशन के कार्यों में गति आएगी और अधिवक्ता हितों से जुड़े मुद्दों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाएगी।