Share on WhatsApp

बीकानेर बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर चार दावेदार, पहली बार महिला प्रत्याशी ने बढ़ाई रोचकता

बीकानेर बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर चार दावेदार, पहली बार महिला प्रत्याशी ने बढ़ाई रोचकता

बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को मतदान से पहले चारों प्रत्याशियों तेजकरण सिंह राठौड़, अजय कुमार पुरोहित, सुखाराम मेघवाल और सकीना बानो ने अधिवक्ताओं से व्यापक संपर्क साधते हुए समर्थन में मतदान की अपील की।पूरे कोर्ट परिसर में सुबह से ही चुनावी माहौल चरम पर रहा। चुनाव अधिकारी सोमदत्त पुरोहित के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान पुराने बार रूम में शांतिपूर्वक जारी है। मतदाताओं की सुविधा के लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मतदाता क्रमांक 1 से 1200 तक प्रवेश द्वार संख्या 1 से तथा 1201 से 2296 तक प्रवेश द्वार संख्या 2 से प्रवेश करेंगे। कुल 2296 मतदाता सूची में शामिल हैं।बार काउंसिल ऑफ इंडिया की 2021 तक की परीक्षा पास नहीं करने वाले 76 अधिवक्ता, सदस्यता नवीनीकरण नहीं कराने वाले 86 अधिवक्ता तथा डिक्लेरेशन फॉर्म जमा नहीं कराने वाले 131 अधिवक्ता मतदान से वंचित रहेंगे। इस बार 400 से अधिक महिला अधिवक्ता मतदान करेंगी।मतदान प्रक्रिया पूरी होते ही मतगणना शुरू होगी और परिणाम शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। चारों प्रत्याशियों का सक्रिय प्रचार और अधिवक्ताओं की भारी भागीदारी इस चुनाव को और भी रोचक बना रही है। बीकानेर के इतिहास में पहली बार महिला अधिवक्ता अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं, जिससे इस बार का चुनाव खासा चर्चित हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com