बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के श्रीरामसर इलाके से बीती रात एक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल टूटकर सीधे कार के ऊपर गिर गया और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।स्थानीय लोगों के अनुसार विद्युत पोल टूटने के बाद क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई, हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।इसी बीच, देर रात मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर कार की बैटरी भी चुरा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।