Share on WhatsApp

बीकानेर: भुट्टों का बास में पुलिस की दबिश,एमडी-स्मैक सहित दो गिरफ्तार

बीकानेर: भुट्टों का बास में पुलिस की दबिश,एमडी-स्मैक सहित दो गिरफ्तार

बीकानेर। शहर के भुट्टों का बास क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पुलिस ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई की। ANTF और सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने यहां दबिश देकर MD, स्मैक और चिट्टा सहित अवैध नशा सामग्री बरामद की है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।कार्रवाई ANTF IG विकास कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा ने की, जिसमें सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार व ATS के जवान भी शामिल रहे। पुलिस के अनुसार इलाके में नशे की बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। यहां खुलेआम MD व स्मैक की सप्लाई की जा रही थी, जिस पर निगरानी रखते हुए टीम ने दबिश दी।
छापे के दौरान बरामद नशा सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि सप्लाई का नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।भुट्टों का बास क्षेत्र अवैध मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर पहले से ही कुख्यात रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com