Share on WhatsApp

बीकानेर: बायोमास प्लांट में भीषण आग, 1000 टन पराली राख, बड़ा हादसा टला

बीकानेर: बायोमास प्लांट में भीषण आग, 1000 टन पराली राख, बड़ा हादसा टला

बीकानेर। जिले के छतरगढ़ कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर भारतमाला सड़क पर स्थित बायोमास प्लांट में मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे अचानक भीषण आग भड़क उठी। प्लांट परिसर में रखी करीब 1000 टन पराली देखते ही देखते आग की चपेट में आ गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखाई देती रहीं, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्लांट के यूनिट हेड मनोज शर्मा के अनुसार, घटना के समय प्लांट में 100 से अधिक श्रमिक और कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग बुझाने के लिए बीकानेर और अनूपगढ़ से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी रहीं।
आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम और एसएचओ भी मौके पर पहुंचे। उधर, ग्रामीणों ने प्लांट प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए, उनका कहना था कि इतनी बड़ी मात्रा में पराली बिना सुरक्षा उपायों के खुले में रखने से हमेशा खतरा बना रहता है।भीषण आग के बाद अब प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com