Share on WhatsApp

बीकानेर: शिक्षा निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, परीक्षा कार्य में लापरवाही पर दो शिक्षकों को नोटिस

बीकानेर: शिक्षा निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, परीक्षा कार्य में लापरवाही पर दो शिक्षकों को नोटिस

बीकानेर।माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीता राम जाट ने बुधवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित राज्य स्तरीय समान परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पलाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिलने पर दो शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अध्यापक अमित कुमार और उप प्राचार्य राजन कुमार बगेरिया द्वारा शैक्षणिक एवं परीक्षा कार्य में गंभीरता नहीं बरतने तथा पर्यवेक्षणीय उदासीनता पाए जाने पर शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक को दोनों कार्मिकों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

वहीं, पलाना के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
शिक्षा निदेशक जाट ने सभी परीक्षा प्रभारियों और संस्था प्रमुखों को पूर्ण गंभीरता से परीक्षा कार्य करने, स्कूल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने तथा समान परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) किशन दान चारण भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com