बीकानेर। डॉ. रिया शर्मा को जयपुर स्थित सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट (Ph.D.) की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोधकार्य विश्वविद्यालय की डॉ. भावना के निर्देशन में राजस्थान के बी.एड. विद्यार्थियों में लैंगिक संवेदनशीलता का तुलनात्मक अध्ययन विषय पर पूरा किया।
उनके शोध को उसकी गहराई, तर्कसंगत विश्लेषण और वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में उपयोगी योगदान के लिए विशेषज्ञों ने विशेष रूप से सराहा है। उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ बीकानेर का नाम रोशन किया है, बल्कि परिवार व परिचितों में भी हर्ष का माहौल है।