बीकानेर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर बड़ा पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि वे भाजपा की नींव हिला देंगी। इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मेघवाल ने कहा कि भाजपा इस तरह की धमकियों से घबराने वाली पार्टी नहीं है।संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर रवीन्द्र रंगमंच में आयोजित समारोह में मीडिया से बातचीत करते हुए मेघवाल ने कहा भाजपा ममता जी की धमकी से डरने वाली नहीं है। वे हर चुनाव से पहले इस तरह की बातें करती रही हैं। चुनाव नजदीक आते ही ऐसी बयानबाजी बढ़ जाती है, लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में धमकी का कोई स्थान नहीं है। भाजपा सुशासन देगी, विकास करेगी और जनता के भरोसे पर खरी उतरेगी।मेघवाल ने कहा कि जब राजनीति वोट बैंक व तुष्टिकरण की राह पकड़ लेती है, तब नीति निर्माण सही दिशा में नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल एजेंडा विकास और सुशासन है, जिसे कोई धमकी डिगा नहीं सकती। भारतीय संविधान को देश को समर्पित हुए 77 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चिकित्सकों को संविधान की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक विश्वनाथ मेघवाल,ताराचन्द सारस्वत,जेठानन्द व्यास सहित अतिथि मौजूद रहे।