बीकानेर। कोतवाली थाना थाना क्षेत्र के कोचरो के चौक में बीती रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखो रुपये के नकदी,जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय पूरा परिवार उपरी मंजिल में सो रहा था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किराने का काम करने वाले पीड़ित विमल पुत्र जुगराज कोचर अपने मकान में सो रहे थे। देर रात लगभग 2:30 बजे करीब एक चोर ने उनके मुख्य द्वार पर लगी कुंडी को तोड़कर दूसरी मंजिल पहुंचा जहां कमरे के अंदर रखी तिजोरी में रखें लाखों की नकदी,गहनों पर हाथ साफ कर गया। आज सुबह जब उसका बड़ा भाई ज्ञानचंद कोचर उठा तो देखा कि मकान के ताले टूटे पड़े हैं। उसने कमरे में जाकर देखा तो अलमारी में रखे लाखों रुपये के नकदी जेवर चोरी कर लिए गए थे। बताया जा रहा है कि चोरी किए गए सामान की कीमत लाखों में है। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में देर रात को नकाबपोश एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से आवश्यक सैंपल एकत्र कर जांच की। पीड़ित विमल कोचर ने सिटी कोतवाली थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।