बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र के सूरजड़ा गांव की विवाहिता संतोष उर्फ बाला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पीहर पक्ष ने उसके पति और ससुराल पक्ष पर जबरन जहर पिलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।मृतका के भाई हेतराम ने बताया कि उसकी बहन संतोष का विवाह करीब ढाई वर्ष पूर्व सूरजड़ा निवासी संपत राम के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी।हेतराम ने बताया कि कल सुबह सूचना मिली कि उसकी बहन ने जहर पी लिया है। परिजन उसे तुरन्त अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीहर पक्ष का आरोप है कि संतोष ने जहर नहीं खाया बल्कि ससुराल वालों ने उसे जबरन जहर देकर मौत के घाट उतारा।घटना को लेकर मृतका के भाई ने पति सहित ससुराल पक्ष के कई सदस्यों के विरुद्ध गजनेर थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच सीओ कोलायत संग्राम सिंह को सौंपी गई है। शव मोर्चरी में रखवाया गया है तथा पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है।