Share on WhatsApp

बीकानेर :मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग,आसपास के इलाके में मचा हड़कंप

बीकानेर :मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग,आसपास के इलाके में मचा हड़कंप

बीकानेर। करणी इंडस्ट्रियल एरिया में एक मोबाइल इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान से उठती ऊंची लपटें और काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान के अंदर अचानक तेज धमाके जैसी आवाज आई, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पानी डालकर और आग बुझाने के अन्य साधनों से प्रयास शुरू किए, लेकिन आग की तीव्रता ज्यादा होने के कारण उसे काबू करना मुश्किल हो गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। दमकलकर्मी आग को आसपास की अन्य दुकानों तक फैलने से रोकने में जुटे हुए हैं।फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट-सर्किट को संभावित वजह माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान के चलते आग काफी तेजी से फैली। नुकसान का आंकलन आग बुझने के बाद ही हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com