बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए नाल पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को लाखों रुपए की एमडी के साथ पकड़ा है।नाल थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर डीएसटी टीम व नाल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करमीसर वार्ड नंबर 23 निवासी फिरोज पुत्र जमालदीन को दबोचा। आरोपी के कब्जे से 48 ग्राम एमडी बरामद की गई है। जब्त की हुई एमडी की कीमत लाखों में बताई जा रही हैं।पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अब पुलिस आरोपी से यह पता लगा रही है कि वह नशा कहां से लाया, किसको सप्लाई करने वाला था और कितने समय से यह अवैध धंधा कर रहा था। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस की इस कार्यवाही में नाल थाना सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार
एएसआई रामकरण सिंह डीएसटी के एएसआई दीपक यादव, कानदान,महावीर,लखविंदर,करनपाल शामिल रहें।