बीकानेर। कोटगेट इलाके की जिन्ना रोड पर शुक्रवार देर शाम चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच चल रही आपसी रंजिश के चलते विवाद बढ़ा और एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना के बाद घायल युवक लहूलुहान हालत में सीधे कोटगेट थाने पहुंचा, जहां उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।प्रथम दृष्टया विवाद की जड़ आपसी रंजिश प्रतीत हो रही है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।