बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र की गोपेश्वर बस्ती में रहने वाले हेडकांस्टेबल प्रभुराम गोदारा (52) का इलाज के दौरान निधन हो गया। जानकारी के अनुसार प्रभुराम गोदारा, जो पुलिस लाइन बीकानेर में एचसी 3008 के पद पर कार्यरत थे, 7 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाए गए थे।
इलाज के दौरान 11 नवंबर की शाम लगभग 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।
मृतक प्रभुराम गोदारा पुत्र अमानाराम गोदारा के मूलतः नोखा तहसील के चरकड़ा गांव के निवासी थे। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।