बीकानेर। शहर में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनारों की बड़ी गुवाड़ में एक काले रंग की गाय ने अचानक रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार जितेंद्र सोनी पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते बाइक सहित युवक जमीन पर गिर पड़ा और गाय ने उस पर कई बार हमला किया।घटना स्थल पर मौजूद लोग भयभीत रह गए। काफी प्रयास और लाठियों की मदद से स्थानीय लोगों ने युवक को बचाया।कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहाँ टांके लगाए गए। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।घटना तीन खंभों चौक क्षेत्र की है, जहाँ रोजाना भारी आवाजाही रहती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पास में बच्चों का स्कूल होने से बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेरों के कारण आवारा मवेशियों का जमावड़ा आम बात हो गई है।लोगों ने सफाई व्यवस्था और आवारा पशु नियंत्रण को लेकर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की है।