बीकानेर। शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रशिक्षु जज पूजा जनागल के साथ चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने स्कूटी सवार जज को धक्का दे दिया, जिससे वे सड़क पर गिर पड़ीं। गिरने से उनके दो दांत टूट गए और चेहरे पर चोट भी आई।
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो संदिग्ध युवक बाइक पर नजर आए हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका शहर का सबसे सुरक्षित और वीआईपी क्षेत्र माना जाता है। ऐसे पाश इलाके में इस तरह की वारदात से लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि जब जज सुरक्षित नहीं हैं, तो आमजन की सुरक्षा कौन करेगा।
सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।