

बीकानेर । बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6पर चुरु जाने वाली ट्रेन छूट रही थी। तभी एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए अचानक फिसलकर ट्रेन के नीचे जा गिरीं। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान राजेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सही समय पर सुरक्षित बाहर खींच लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।घटना का पूरा वीडियो स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला का संतुलन बिगड़ते ही वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने लगीं। उसी वक्त ड्यूटी पर तैनात राजेश कुमार तुरंत हरकत में आया और तेजी से महिला को बाहर खींचकर उसकी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार महिला चुरु के लिए ट्रैन पकड रही थीं। अचानक ट्रेन चल पड़ी और महिला ट्रैन से नीचे गिर गई। महिला के गिरते ही मौके पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया, गनीमत रही कि महिला प्लेटफार्म से नीचे नहीं गिरी अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी, लेकिन आरपीएफ जवान की मुस्तैदी के चलते महिला की जान बच गई ।