
बीकानेर जिले के छतरगढ़ कस्बे में दिनदहाड़े चोरी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मिस्त्री मार्केट स्थित एक दुकान से अज्ञात चोर ने करीब 1 लाख 30 हजार रुपए नकद और जेवरात चोरी कर लिए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
दुकानदार पप्पू खां कायमखानी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह कुछ समय के लिए दुकान से बाहर गए थे, इसी दौरान एक युवक दुकान में घुस आया और गल्ले में रखी नकदी व जेवरात पार कर गया। जब वे लौटे तो दुकान का सामान बिखरा हुआ मिला।सूचना मिलने पर छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की हरकतें नजर आई हैं, जिसकी पहचान की जा रही है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्थानीय बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापारियों में रोष देखा जा रहा है।