Share on WhatsApp

बीकानेर: जैसलमेर बस अग्निकांड के बाद जागा परिवहन विभाग, सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर ट्रैवल्स की एसी स्लीपर बस सीज, पाँच बसों पर गिरी गाज

बीकानेर: जैसलमेर बस अग्निकांड के बाद जागा परिवहन विभाग, सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर ट्रैवल्स की एसी स्लीपर बस सीज, पाँच बसों पर गिरी गाज

बीकानेर: जोधपुर-जैसलमेर भीषण बस अग्निकांड के बाद आखिरकार बीकानेर का परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने देर रात सख्ती दिखाते हुए शर्मा ट्रैवल्स की एसी स्लीपर बस को मौके पर ही सीज कर दिया। चेकिंग के दौरान इस बस में आपातकालीन द्वार और निकासी मार्ग नहीं मिले, जिस पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस को जब्त किया।

 

आरटीओ अनिल पंड्या ने बताया कि बस सुरक्षा मानकों पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरती। न तो इसमें आपातकाल द्वार था, न ही यात्रियों के बाहर निकलने के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता। साथ ही, बस में अवैध रूप से एक अतिरिक्त स्लीपिंग सीट भी बनाई गई थी। पंड्या ने कहा, अगर यह बस किसी हादसे का शिकार होती, तो यात्रियों की जान पर बन आती। विभाग ऐसे मामलों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।परिवहन विभाग ने बस की आरसी और फिटनेस सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है तथा बस मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी है।

विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसी बसें दोबारा सड़क पर मिलीं तो उन्हें तुरंत सीज किया जाएगा। चेकिंग अभियान के दौरान विभाग की टीम ने पाँच और बसों को भी सुरक्षा खामियों के चलते सीज किया है।हालांकि सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जैसलमेर हादसे के बाद अब जाकर विभाग क्यों जागा? अगर ऐसी सख्ती पहले दिखाई जाती, तो कई जानें बचाई जा सकती थीं। अब विभाग ने शहर और आसपास के रूटों पर नियमित चेकिंग अभियान जारी रखने की बात कही है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com