
बीकानेर। जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर गुसांईसर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है । बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक ऊंट गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऊंट गाड़ी पर सवार बच्चों समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के कारण राजमार्ग पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।