
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और सटीक रणनीति के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचू थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर एवं 25 हजार के इनामी अपराधी उत्तम गिरी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी पिछले छह साल से फरार था और वहां मनोज नाम की नई पहचान से रह रहा था।फरारी के दौरान उत्तम गिरी ने स्थानीय ID प्रूफ भी बनवा लिए। वह अपनी मां और पत्नी के साथ अहमदाबाद में किराए के मकान में रह रहा था। बीकानेर से संपर्क तोड़कर उसने खुद को पूरी तरह सामान्य व्यक्ति की तरह पेश किया, ताकि कोई पहचान न सके।
*मिठाई की दुकान, हॉस्पिटल और कॉस्मेटिक शॉप में करता था काम*
पुलिस से बचने के लिए उसने अलग-अलग जगहों पर काम किया कभी मिठाई की दुकान, कभी हॉस्पिटल, तो कभी कॉस्मेटिक शॉप में। हर जगह वह मनोज के नाम से काम करता रहा। लेकिन बीकानेर पुलिस की साइबर टीम ने अपनी तकनीकी जांच और गोपनीय सूचना तंत्र के माध्यम से उसकी पहचान उजागर कर दी।
*9 स्थायी वारंटों में वांछित था शातिर अपराधी*
उत्तम गिरी पर बीकानेर जिले के विभिन्न थानों में कुल 9 स्थायी (स्टैंडिंग) वारंट जारी थे। उसके खिलाफ कई संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में, शहर एएसपी सौरभ तिवाड़ी के पर्यवेक्षण में गठित विशेष टीम में थानाधिकारी नोखा अरविंद भारद्वाज, थानाधिकारी कोटगेट विश्वजीत सिंह, एएसआई दीपक यादव, हेड कांस्टेबल तुलछीराम, कांस्टेबल श्रीराम, तेजपाल और संतोष शामिल रहे।इस कार्रवाई में साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव की भूमिका बेहद अहम रही।छह साल से फरार चल रहे इस इनामी अपराधी की गिरफ्तारी बीकानेर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।