
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के नोखा रोड पर देर रात एक पुलिसकर्मी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल रामनिवास ड्यूटी पूरी कर भीनासर नाके से बाइक पर घर लौट रहा था। इसी दौरान नोखा रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा।
हादसे में रामनिवास के पैर में फ्रैक्चर हो गया और शरीर पर भी कई जगह चोटें आईं। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल कांस्टेबल को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। गंगाशहर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।