
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के रायसर के पास भारत माला रोड पर एक ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद कार में आग लग गई। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। नापासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। गंभीर रूप से घायल चारों व्यक्तियों को 108 एम्बुलेंस से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।हादसे के कारण भारत माला रोड पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।