Share on WhatsApp

बीकानेर: करवा चौथ पर पति बना हैवान, पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार, गंभीर हालत में महिला डीआईसीयू में भर्ती

बीकानेर: करवा चौथ पर पति बना हैवान, पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार, गंभीर हालत में महिला डीआईसीयू में भर्ती

बीकानेर। करवा चौथ जैसे शुभ दिन पर सदर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। भुट्टो का बास इलाके में शुक्रवार शाम एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

जानकारी के अनुसार, भुट्टो का बास मस्जिद के पीछे गली निवासी मेहताब का अपनी पत्नी सलमा बानो से आए दिन झगड़ा होता था। शुक्रवार शाम दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर मेहताब ने कमरे में बंद कर सलमा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हैवानियत की हद तो तब पार हो गई जब उसने सलमा के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि उसकी चीख कोई सुन न सके।

 

हमले के बाद मेहताब पत्नी को मरा समझकर मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद घर के दरवाजे पर खून देखकर पड़ोसी पहुंचे तो उन्होंने सलमा को लहूलुहान हालत में देखा। उन्होंने तुरंत उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे डीआईसीयू में भर्ती किया है।

 

सलमा के भाई असलम ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की शादी 2014 में मेहताब से हुई थी और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। शादी के बाद से ही मेहताब आए दिन सलमा के साथ मारपीट करता था।सलमा की हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं आरोपी मेहताब फरार है। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com