
बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में शुक्रवार रात लूट की बड़ी वारदात सामने आई। निजी अस्पताल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक को रोककर आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उससे ढाई लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पीड़ित हर्ष विजय, जो एक ट्रेडिंग कंपनी में कार्यरत है, बाजार से कलेक्शन लेकर लौट रहा था। इसी दौरान तीनों बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिराया और उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर रुपयों से भरा बैग लूट ले गए। सूचना पर नयाशहर और मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका। सीओ श्रवणदास संत ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। नयाशहर, मुक्ताप्रसाद और नाल थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कराई गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने युवक की पहले से रेकी की थी। फुटेज में दो बाइक सवार युवकों को पीछा करते देखा गया है।फिलहाल पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और अधिकारियों ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।