
बीकानेर। शहर में बुधवार देर रात शोभासर बायपास से शुरू हुई रफ्तार की सनक ने हड़कंप मचा दिया। ओवरस्पीड ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार महिला को टक्कर मारने के बाद फरार होते हुए करीब 15 किलोमीटर तक उत्पात मचाया। ट्रक चालक ने रास्ते में कई वाहनों और पुलिस की बेरिकेडिंग तक को टक्कर मार दी। आखिरकार पुलिस ने करमीसर तिराहे पर ट्रक को रोककर चालक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 10 बजे शोभासर बायपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। बाइक पर सवार महिला रमजानी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के वक्त बाइक चला रहा उसका बेटा ट्रक का पीछा करते हुए करमीसर तिराहे तक पहुंच गया।
*बेरिकेडिंग और डिवाइडर को भी नहीं छोड़ा*
पुलिस ने रास्ते में ट्रक को रोकने की कोशिश की, मगर चालक नहीं रुका। ट्रक ने कई स्थानों पर डिवाइडर और बेरिकेडिंग को टक्कर मारी। सूचना मिलते ही नयाशहर थाना प्रभारी कविता पूनिया मय जाब्ता करमीसर फांटे पहुंचीं और ट्रक को रोककर चालक को हिरासत में लिया। ट्रक को बाद में सीज कर लिया गया।
*घायल महिला के परिजनों ने किया हंगामा*
हादसे के बाद घायल महिला के बेटे और परिजनों ने करमीसर तिराहे पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है।