
बीकानेर। आयुष्मान हार्ट अस्पताल पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 22वें दिन भी जारी रहा। कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कुकणा के नेतृत्व में धरने पर बैठे पीड़ित परिवारों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अब धैर्य की सीमा टूट चुकी है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव कुकणा ने कहा कि प्रशासन ने जितनी परीक्षा लेनी थी, ले ली। अब पीड़ित हजारों परिवारों को न्याय दिलाकर ही चैन लेंगे, चाहे इसके लिए सड़क पर उतरकर आर-पार की लड़ाई ही क्यों न लड़नी पड़े।
पूर्व अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा कि अब तक गांधीवादी तरीके से लड़ाई लड़ी जा रही थी, लेकिन जरूरत पड़ी तो भगत सिंह के रास्ते पर भी चलना जानते हैं। वहीं, NSUI जिलाध्यक्ष हरीराम गोदारा ने युवाओं में बढ़ते आक्रोश की ओर इशारा करते हुए कहा कि आने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस मौके पर हेतराम गोदारा, ओमप्रकाश भादू, भगीरथ ज्यानी, जगदीश सियाग, जेठाराम कुमावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।